

अमृतसर Exclusive: त्योहारों से पहले पंजाब में सेहत विभाग की टीम अलर्ट हो गई है और एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अमृतसर में फूड सेफ्टी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, जिससे हलचल मच गई है।
जानकारी के मुताबिक, सेहत विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने डिलवरी के लिए तैयार हो रहे पेठे की फैक्टरी में रेड की है। इस दौरान टीम ने सबसे पहले गंदगी का चालान काटा। इसके बाद पेठे के सैंपल जांच के लिए भेज गए।
असिस्टेंट फूड सेफ्टी कमिश्नर रजिंदरपाल सिंह ने बताया कि गंदगी में इसे तैयार किया जा रहा था। मौके पर तैयार पड़े छह क्विंटल पेठे को सील कर दिया गया है। जांच के बाद अगर पेठा सही मिला तो इसे मालिक को सौंप दिया जाएगा।
वहीं अगर सही नहीं मिला तो इसे नष्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंटिग के लिए पड़ा अधिक मात्रा में पेठा नष्ट करवा दिया गया है। सैंपल जांच के बाद ही फैक्टरी मालिक पर बनती कार्रवाई की जाएगी।