अमृतसर Exclusive: त्योहारों को लेकर पंजाब में सेहत विभाग की टीम अलर्ट है और एक्शन लिया जा रहा है। वहीं दीपावली पर्व से पहले फूड सेफ्टी टीम द्वारा खाने-पीने वाली चीजों की चेकिंग लगातार की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अमृतसर से चार क्विंटल नकली खोया बरामद किया गया है, जो कई जगह सप्लाई किया जाना था। इसके साथ ही जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीन दूध के सैंपल भरवाकर जांच के लिए भेजे हैं।
डिप्टी कमिश्नर (डीसी) घनश्याम थोरी के निर्देशानुसार टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें अपने-अपने इलाके में मिठाईयों सहित ड्राई फ्रूट्स और कन्फेक्शनरी वाली दुकानों पर जांच कर रही हैं और कार्रवाई की जारी है।
इससे पहले भी सेहत विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने अमृतसर में डिलवरी के लिए तैयार हो रहे पेठे की फैक्टरी में रेड की थी। इस दौरान टीम ने सबसे पहले गंदगी का चालान काटा। इसके बाद पेठे के सैंपल जांच के लिए भेजे थे।