

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गया है। दरअसल, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 18 तारीख को स्थगित होने के बाद 6 फरवरी को करवाने की आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद इस मामले को हाईकोर्ट में पेश किया गया था।
वहीं, अब पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने चंडीगढ़ चुनाव के लिए निकटतम तारीख तय करते हुए कहा कि 6 फरवरी काफी दूर है। अदालत ने 23 जनवरी को अगली सुनवाई तक एक नई तारीख के साथ आने को कहा है।
बता दें कि यह निर्देश जिला प्रशासन चंडीगढ़ की घोषणा के एक दिन बाद आया है कि 18 फरवरी को स्थगित होने के बाद चुनाव अब 6 फरवरी को होंगे।
गौरतलब है कि याचिका में मांग की गई है कि चुनाव 24 घंटे के भीतर कराए जाएं और ये चुनाव हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में कराए जाएं। इसके अलावा नये पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कर चुनाव कराने की मांग की गई है।