Thursday, December 26, 2024
HomeLatestधामी फिर बने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष,...

धामी फिर बने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, इतने वोटों से मिली जीत

अमृतसर Exclusive: शिरोमणी अकाली दल से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। दरअसल, हरजिंदर सिंह धामी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। इसमें खास बात यह है कि हरजिंदर धामी तीसरी बार अध्यक्ष बने हैं।

जानकारी के मुताबिक, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कुल 137 वोट पड़े। इसमें से धामी को 118 वोट प्राप्त हुए। वहीं, दूसरे प्रत्याशी बलबीर सिंह घुन्नस को 17 वोट मिले। इस दौरान दो वोट रद्द भी हो गए। इसके अलावा हरभजन सिंह मसाना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरबख्श सिंह खालसा को कनिष्ठ उपाध्यक्ष और भाई राजिंदर सिंह मेहता को महासचिव के पद के लिए चुना गया।

वहीं धामी के दोबारा अध्यक्ष बनने पर सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि खालसा पंथ और उसकी संस्थाओं की सेवा के प्रति धामी का समर्पण अद्वितीय है। मुझे विश्वास है कि वह प्रबंधक कमेटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

अंतरिम समिति के सदस्य के तौर पर चुने गए सदस्यों में मोहन सिंह बांगी, रघबीर सिंह सहर्रामाजरा, जसमेर सिंह लाछरू, खुशविंदर सिंह भाटिया, बीबी हरदीप कौर खोख, इंद्रमोहन सिंह लखमीरवाला, गुरप्रीत सिंह झब्बर, बीबी मलकीत कौर कमालपुर, अमरजीत सिंह बलियापुर, जसपाल कौर और जसवंत सिंह पुडैन शामिल हैं।

spot_img