न्यूयार्कः पिछले कुछ समय से भारत-कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे सुन आपको धक्का जरूर लग सकता है।
कलह पैदा करके भारत को फंसाना मकसद
दरअसल, एक स्वतंत्र ब्लॉगर जेनिफर ज़ेंग का आरोप है कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के एजेंट का हाथ था। हत्या का मकसद भारत और पश्चिम के बीच कलह पैदा करके भारत को फंसाना था।
ज़ेंग ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में दावा किया है कि, ‘चीनी लेखक और यूट्यूबर लाओ डेंग ने इसी साल जून की शुरुआत में कहा था कि उनके ‘इग्निशन प्लान’ के तहत सीसीपी राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने एक उच्च पदस्थ अधिकारी को सिएटल, अमेरिका भेजा था।
वहां एक गुप्त बैठक आयोजित की गई थी। एजेंटों को कनाडा में निज्जर की हत्या करने का काम सौंपा गया था। इस खबर के बाद तो पक्का हलचल मचना तय है। वहीं दूसरी तरफ भारत की सख्ती के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बदले तेवर देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।