

नई दिल्ली Exclusive: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया। इस दौरान खिलाड़ियों की पत्नियां भी मौजूद रहीं। वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इस मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे थे।
उन्होंने विराट कोहली की पत्नि अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी के लिए ऐसे शब्द कह दिए, जिसके बाद से वह बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस ने भी उन्हें जमकर लताड़ना शुरू कर दिया है।
दरअसल, विराट और केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे, तब अनुष्का-अथिया उन्हें चीयर करती नजर आईं। जब दोनों पर कैमरा फोकस किया गया तो कॉमेंट्री करते हुए हरभजन ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि इन दोनों के बीच फिल्मों को लेकर बात होती है या क्रिकेट को। क्योंकि क्रिकेट के बारे में तो इतनी समझ नहीं होगी।’
हरभजन के इस कमेंट का वीडियो वायरल हो गया। एक यूजर ने लिखा, ‘लेडीज को क्रिकेट समझ आता है या नहीं इस बात से आपका क्या मतलब है? तुरंत माफी मांगिए….
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप
बता दें कि, भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। फाइनल से पहले टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते थे। हालांकि फाइनल में टीम के हाथ सफलता नहीं लगी। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप जीता है।