Friday, February 7, 2025
HomeBreaking Newsहंदवाड़ा एनकाउंटर में बुरहान वानी का साथी ढेर

हंदवाड़ा एनकाउंटर में बुरहान वानी का साथी ढेर

श्रीनगर (Exclusive) जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara)में जारी एनकाउंटर (Encounter) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। हिज्बुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवई उर्फ उबैद ढेर हो गया है।

मेहराजुद्दीन घाटी में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। मेहराजुद्दीन हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी का साथी था जिसने उत्तर कश्मीर में दहशत फैला रखी थी।

आईजी कश्मीर ने बताया, ‘आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पुराने सदस्यों में एक और टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवई उर्फ उबैद को हंदवाड़ा एनकाउंटर में मार गिराया गया है। वह कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। यह बड़ी सफलता है।’

कश्मीर पुलिस के अनुसार, मेहराजुद्दीन हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी का समकालीन था। बुरहान वानी दक्षिण कश्मीर में कई नागरिक और जवानों की हत्या में शामिल था तो वहीं मेहराजुद्दीन ने उत्तर कश्मीर में आतंक मचाया हुआ था।

spot_img