

अमृतसर (Exclusive): टिफिन बम के बाद अमृतसर के रणजीत एवेन्यू इलाके में हैंड ग्रनेड मिलने से सनसनी फैल गई। रणजीत एवेन्यू स्थित एक घर के बाहर यह ग्रेनेड मिला है। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
ग्रेनेड मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए। बाद में स्पैशल बम निरोधक दस्ते ने इसको डिफ्यूज़ कर दिया। जहां यह ग्रेनेड मिला, वह एक रिहायशी इलाका है।
अभी पांच दिन पहले ही अमृतसर के ही सरहदी गांव भिखीविंड में टिफिन बम और हैंड ग्रैनेड बरामद हुए थे। जिसके बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।
पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के रास्ते भारतीय सरहद में फेंकी गई हथियारों की खेप का यह पहला मामला नहीं है जबकि सितंबर 2019 में भी आई.ऐस.आई. की तरफ से ड्रोन के जरिए ऐसी घटिया हरकत की गई थी।
For More News Updates Join Our Group, Click Here