मुंबई (EXClUSIVE): सर्वाइकल कैंसर से लड़ाई के बाद अभिनेता डॉली सोही का आज सुबह 8 मार्च को निधन हो गया। बता दें कि उनकी बहन व एक्ट्रेस अमनदीप सोही का पीलिया से गुरुवार, 7 मार्च को निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय डॉली एक महीने से बीमार चल रही थीं। उनके भाई मन्नू सोही ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ ही घंटों में बहनों को खोने से परिवार सदमे में है।
मन्नू ने कहा, “डॉली का आज सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया। डॉली और अमनदीप दोनों को नई मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल अमनदीप का निधन हो गया और अब डॉली का। हम पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।”
उनके परिवार ने भी एक बयान जारी कर एक्ट्रेस की मृत्यु की जानकारी दी जिसमें लिखा था, “हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम हार से सदमे की स्थिति में हैं। अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा। आगे की जानकारी साझा करूंगा।”
बता दें कि डॉली ने पिछले साल कीमोथेरेपी सेशन के बाद एक फोटो शेयर की थी। इसमें लिखा था, “अपना प्यार और प्रार्थनाएं भेजने के लिए आप सभी को धन्यवाद, जीवन हाल ही में एक रोलर कोस्टर रहा है लेकिन अगर आपके पास इससे लड़ने की ताकत है तो आपकी यात्रा आसान हो जाती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप यात्रा का शिकार (कैंसर) या यात्रा से बचे हुए व्यक्ति में से किसे चुनते हैं।”
गौरतलब है कि डॉली ‘झनक’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘हिटलर दीदी’ और ‘खूब लड़ी मर्दानी…झांसी की रानी’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उनके परिवार में उनकी बेटियां है।