Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestIsrael-Gaza Conflict: इजरायल पर पलटवार के लिए हमास तैयार.......

Israel-Gaza Conflict: इजरायल पर पलटवार के लिए हमास तैयार…. बनाई जा रही ये योजना

इजरायल व फिलिस्तीन के बीच विवाद जारी है। हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच खबर सामने आ रही है कि हमास ने पलटवार की तैयारी करते हुए इजरायल पर हमला करने के लिए विशेष इकाइयों को तैनात किया है।

शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर करीब पांच हजार रॉकेट दागे, जिसके बाद से दोनों आमने-सामने आ गए हैं। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास को सबक सिखाने के लेकर लगातार अपनी कार्रवाई कर रहे हैं।

1,000 लड़ाकों की एक सेना तैनात

वहीं हमास भी कहां रूकने वाला था। उसने इजरायल पर सबसे विनाशकारी हमले के लिए लगभग 1,000 लड़ाकों की एक सेना तैनात की है, जिसके बाद से हर कोई चिंता में है। हमास द्वारा जारी वीडियो में वायु सेना फाल्कन स्क्वाड्रन नाम के बैज के साथ यूनिट को हमले के लिए प्रशिक्षण देते हुए दिखाया गया है।

यह 400-मजबूत लड़ाकों की फोर्स है। ये विस्फोटकों का इस्तेमाल करके गढ़वाली गाजा बाड़ को तोड़ता है। बता दें कि, इजरायल की सेना का कहना है कि रॉकेटों का उद्देश्य सदमा और भ्रम पैदा करना था।

spot_img