

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की शुक्रवार को अंतरिम कमेटी की बैठक हुई, जिसमें गुरबाणी के सीधे प्रसारण के लिए अपना चैनल खोलने का निर्णय ले लिया गया। एसजीपीसी का यूट्यूब चैनल 24 जुलाई से शुरू होगा, जिसका नाम ‘सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर’ रखा गया है। प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि सैटेलाइट चैनल की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इसके लिए केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री से मिलने का समय मांगा गया है।
पंजाब सरकार पर तीखा हमला
गुरबाणी प्रसारण के अब सारे अधिकार एसजीपीसी के पास ही होंगे। किसी और चैनल को अब री-स्ट्रीम करने का अधिकार नहीं होगा। इसके साथ ही एसजीपीसी ने पंजाब सरकार पर निशाना भी साधा। धामी ने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत गुरूद्वारा एक्ट में संशोधन किया है।