

चंडीगढ़ (TES): पंजाब में विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है तथा राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से तैयारी में लगे हैं। इस बीच कांग्रेस में बदलाव के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से एक्टिव हुए पड़े हैं। इन नेताओं की एक्टिवनेस इस बात से जाहिर होती है कि आए दिन नए नए एलान और पीआर टीम को पूरी तरह से मौदान में उतार दिए जाने के बाद भी कई अजीब काम किए जा रहे हैं।
पंजाब में कांग्रेस पार्टी अब लोगों को एक ऐसा विधायक देने की तैयारी कर रही है जो गन कल्चर बढ़ाने में पहले से ही विवादों में रहा है। गोली, गन से लेकर न जाने क्या क्या शब्दों के साथ गीत गाने वाले सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में आ चुके हैं। मूसेवाला को पार्टी चुनाव लड़वाएगी और कहीं विधायक बन गए तो पंजाब के लोगों को गन कल्चर की आदत डालनी होगी।
सिद्धू मूसेवाला जैसे लोगों पर पंजाब में कई मामले दर्ज हैं और पार्टी के थिंक टैंक चन्नी औऱ नवजोत सिद्धू ने जिस तरह से मूसेवाला को पार्टी में शामिल करवाया है, उससे लगता है कि पार्टी की हालत बेहतर नहीं है।
पार्टी एक तरफ तो कह रही है कि पंजाब में वह सबसे आगे है तथा कोई पार्टी उसके आसपास नहीं टिकती। दूसरी तरफ लोगों को गोली बंदूक की भाषा सिखा रहे मूसेवाला को एमएलए बनवाने के लिए मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। ऐसे में पार्टी कितने पानी में है, उस बात का अंदाड़ा इश कदम से लगाया जा सकता है।