Thursday, October 16, 2025
HomeLatestसरकार के साथ तनातनी के बीच राज्यपाल पुरोहित ने...

सरकार के साथ तनातनी के बीच राज्यपाल पुरोहित ने लिया ये बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ Exclusive: पंजाब में सरकार और राज्यपाल के बीच पिछले काफी दिनों से तनातनी देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के तेवर कुछ नरम पड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भेजे गए तीन वित्त विधेयकों में से दो को मंजूरी दे दी है। हालांकि एक विधेयक पर अभी फैसला लेना बाकी है। सरकार का यह फैसला उस समय आया है सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है।

बता दें कि, राज्य सरकार ने यह तीन विधेयक हाल ही में बुलाए विधानसभा सत्र में पेश करने के लिए राज्यपाल से अनुमति मांगी थी। हालांकि राज्यपाल ने यह कहते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया था कि यह सत्र असंवैधानिक है।

सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने तीन वित्त विधेयकों में से जिन दो विधेयकों पर सहमति जता दी है, उनमें पंजाब गुड्स एंड सर्विसेज टेक्स (संशोधन) बिल 2023 और इंडियन स्टांप (पंजाब संशोधन) बिल 2023 शामिल हैं।

spot_img