Thursday, July 24, 2025
HomeLatestPM Modi से मिले पंजाब के राज्यपाल, जानें आखिर...

PM Modi से मिले पंजाब के राज्यपाल, जानें आखिर क्या हुई दोनों में बात

नई दिल्ली Exclusive: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर दोनों नेताओं की तस्वीर शेयर की है।

पंजाब के कई मुद्दों पर चर्चा

फोटो में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पीएम मोदी को गुलदस्ता सौंपते हुए नजर आ रहे हैं। पुरोहित ने पीएम मोदी से पंजाब के कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बधाई दी।

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे आ गए हैं। तीनों राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

जीत से उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी। आपको याद रखना है कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है।

spot_img