Wednesday, March 12, 2025
HomeLatestपंजाब: Budget Session को लेकर CM मान और राज्यपाल...

पंजाब: Budget Session को लेकर CM मान और राज्यपाल फिर आमने-सामने

चंडीगढ़ (TES): पंजाब के राज्यपाल ने आप सरकार के पहले बजट सत्र को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बीच चल रही खींचतान के मद्देनजर राज्यपाल ने कहा है कि बजट को लेकर कानूनी विशेषज्ञों से सलाह के बाद ही मंजूरी ली जाएगी।

बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी भाषा में जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं बेतुके सवालों पर कानूनी सलाह लेने के बाद ही बजट सत्र के अनुरोध पर गौर करूंगा।’ पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आपके 13 और 14 फरवरी के ट्वीट पर कानूनी राय लेनी होगी।’

इसके बाद ही 3 मार्च को बजट सत्र के लिए मुख्यमंत्री के आवेदन पर फैसला लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सीएम के ट्वीट को असंवैधानिक और गलत बताया। राज्यपाल ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री के ट्वीट को अटैच किया है।

spot_img