Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestसरकार ने सैमसंग के बाद IPhone यूजर्स को दी...

सरकार ने सैमसंग के बाद IPhone यूजर्स को दी Warning, जानिए क्यों

नई दिल्ली (Exclusive): भारत सरकार ने सैमसंग के बाद अब एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। सीईआरटी-इन के मुताबिक, इन डिवाइस यूज करने वाले यूजर्स के ऊपर खतरा मंडरा रहा है।

दरअसल, सीईआरटी-इन ने कहा कि एप्पल प्रोडक्ट्स में डेटा सेफ्टी को लेकर कई खतरे मिले हैं, जिससे यूजर्स आसानी से हैकर्स का शिकार बन सकते हैं। हैकर बड़ी आसानी से एप्पल डिवाइस में वायरस वाले कोड को रन करके लोगों को अपना निशाना बना सकते हैं। इसके अलावा, हैकर डिवाइस में डिनायल ऑफ सर्विस (डीओएस) भी शुरू कर सकते हैं, जोकि खतरे की बात है।

सैमसंग के प्रीमियम फोन भी नहीं सेफ
सीईआरटी डॉट ने चेतावनी में कहा था कि ऐंड्रॉयड वर्जन 11. 12. 13 और 14 पर सिक्योरिटी हैक होने का खतरा सबसे अधिक है। इसमें ऐंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करने वाले सैमसंग के प्रोमियन फोन गैलेक्सी एस 23 का भी जाम है।

इन ऐपल प्रोडक्ट्स पर खतरा
सीईआरटी डॉट मुताबिक, IOS एप्पल वॉव ओएस आईपेड ओपस और 17.2 वर्जन यूजर्स की परेशानी बढ़ा सकते हैं। बता दें कि यह चेतावनी, सिक्येरिटी एडवाइजरी सैकसंग यूजर्स को दी गई वॉर्निंग के महज 48 घंटे बाद जारी की गई है।

डेटा कर सकते हैं एक्सेज
सैमसंग के डिवाइसेज के लिए जारी की गई वॉर्निंग में कहा गया है कि हैकर स्मार्टफोन्स के डेटा को ऐक्सेस करके नोक्स फीचर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा हैकर्स फोन का फेशियल रिकॉग्निशन फोचर को भी आसानी से चकमा दे सकते हैं।

spot_img