Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestस्कूली छात्र की मौत के बाद जगी मान सरकार,...

स्कूली छात्र की मौत के बाद जगी मान सरकार, आगे बढ़ाई छुट्टियां*

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है। अब पंजाब में सभी स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे।

स्कूली छात्र की मौत के बाद आया फैसला
पंजाब सरकार का छुट्टी का यह फैसला अमृतसर में एक सरकारी स्कूल के बच्चे की मौत के बाद आया है। बता दें कि अमृतसर के एक सरकारी स्कूल के एक बच्चे की ठंड के कारण मौत हो गई, जिसके कारण माता-पिता बच्चों को लेकर चिंतित थे। आखिरकार अब पंजाब सरकार ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री की ओर से ट्वीट के जरिए बताया गया है कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए पंजाब के दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टी रखने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों में सर्दी के मौसम को देखते हुए 1 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद करने का फैसला किया था। लेकिन छुट्टियां नहीं की गईं। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से पंजाब में भीषण ठंड के कई अलर्ट जारी किए गए थे।

spot_img