Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestनिजी स्कूलों की मनमानी खिलाफ शिक्षा मंत्री ने उठाया...

निजी स्कूलों की मनमानी खिलाफ शिक्षा मंत्री ने उठाया सख्त कदम, जारी किया ई-मेल

पंजाब (TES): परीक्षाएं खत्म होने के बाद स्कूल में बच्चों के नए दाखिए शुरु होते हैं। मगर इस दौरान प्राइवेट स्कूल वाले अपनी मर्जी मुताबिक पेरेंट्स से फीस वसूलते हैं। इसके कारण पेरेंट्स पर बोझ अधिक बढ़ जाता है। वहीं बढ़ती महंगाई में इतने खर्चे निकालने एक आम आदमी के बस की बात नहीं है।

शिक्षा मंत्री ने उठाया बड़ा कदम

वहीं इन बातों को ध्यान में रखते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पंजाब के सभी प्राइवेट स्कूलों को एक ई-मेल जारी किया है ताकि स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जा सके। बता दें, इस ई-मेल में मंत्री ने पेरेंट्स को शिकायत दर्ज करने को कहा है। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर गौर किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा स्कूल वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी।

लगातार पेरेंट्स की आ रही थी शिकायत

बता दें, प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा रहे पेरेंट्स को कई परेशानियां आ रही थी। इसके चलते उन्होंने पंजाब सरकार को कई शिकायतें भी भेजी है। ऐसे में इस पर एक्शन लेते हुए मंत्री जी ने बच्चों के पेरेंट्स को ये संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि अगर कोई निजी स्कूल उन्हें परेशान करें या अपनी मर्जी से फीस ले तो बिना देरी किे सरकार को शिकायत करें। इसके लिए मंत्री जी ने ई-मेल EMOfficepunjab@gmail.com लॉन्च की है। इसमें जाकर पेरेंट्स अपनी शिकायत सरकार को आसानी से भेज सकते हैं। इसके बाद सरकार इसपर अपना एक्शन लेगी।

 

 

 

spot_img