

नई दिल्ली Exclusive: कतर में आठ भारतीयों को सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ भारत ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, सरकार ने सजा के खिलाफ अपील दायर की है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को जानकारी दी।
दरअसल, अक्टूबर में कतर की एक अदालत ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई थी। यह एक साल से अधिक समय से देश में हिरासत में थे। इसको लेकर पीड़ित परिवारों ने सरकार से मदद मांगी थी।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। हम सभी कानूनी और कांसुलर समर्थन देना जारी रखेंगे। सभी से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अटकलों में शामिल नहीं होने का आग्रह है।
बता दें कि अगस्त 2022 में कतर ने इन अधिकारियों को इजरायल के लिए जासूस के रूप में काम करने के शक में हिरासत में लिया था।
इनमें कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश शामिल है।