रोपड़ (Exclusive): पंजाब के रोपड़ में तैनात पीसीएस (PCS) अधिकारी के खिलाफ सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। जानाकरी के अनुसार नंगल के SDM पीसीएस अधिकारी उदयदीप सिंह सिद्धू को सस्पेंड कर दिया गया है।
सिद्धू पर ड्यूटी में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप है। इस संबंध में पंजाब सरकार के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
दरअसल सिद्धू बाढ़ के दिनों में आपातकालीन स्थिति के दौरान तथा अन्य जरूरी प्रबंधों के समय गैर हाजिर पाए गए थे।
उदयदीप सिद्धू को पंजाब सिविल संस्था नियमावली 1970 के निजाम 4(1 ) अधिनियम के तहत तुरंत प्रभाव से सरकारी सेवा से मुक्त किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के तहत मुख्यमंत्री पंजाब से विचार विमर्श के उपरांत उदयदीप सिंह सिद्धू को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।