Saturday, April 26, 2025
HomeLatestफोन पर आ रहे थे Emergency Alert के मैसेज......

फोन पर आ रहे थे Emergency Alert के मैसेज… देखकर लोग घबराएं, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली Exclusive: देश में लोग उस समय घबरा गए जब दोपहर को अचानक से फोन से अजीब आवाज आने लगी। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ये हो क्या रहा है। ये आवाज किसी अलर्ट साइरन की तरह थी, जो इमरजेंसी के वक्त सुनाई देती है।

उसके बाद से सभी उत्सुक हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। तो आपको बता दें कि, लोगों के स्मार्टफोन पर एक अलर्ट मैसेज आ रहा था। इस वजह से साइलेंट पर रखे फोन से भी आवाज आने लगी। ये मैसेज डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने भेजा था। 

पैन-इंडिया अलर्ट सिस्टम का हिस्सा

दरअसल, यह एक पैन-इंडिया अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जो सभी यूजर्स को भेजा जा रहा है। अलर्ट मैसेज Emergency alert: Extreme के नाम से आ रहा है। इसमें लिखा हुआ है कि इस मैसेज को इग्नोर कर दें। इस पर एक्शन की जरूरत नहीं है।

इस अलर्ट मैसेज को स्मार्टवॉच पर भी भेजा गया है। हालांकि, कुछ लोगों के फोन पर ये मैसेज बिना किसी अलर्ट रिंग और वाइब्रेशन के आया है। खैर अब इसको लेकर बेफ्रिक हो जाए क्योंकि इसमें डरने जैसी कोई बात ही नहीं है।

spot_img