Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestबच्चों के लिए सरकार ने खोला डिजिटल पुस्तकालय, सभी...

बच्चों के लिए सरकार ने खोला डिजिटल पुस्तकालय, सभी विषयों पर मिलेंगी किताबें

जालंधर (Exclusive): कोरोना वायरस के कारण बच्चों की शिक्षा बेहद प्रभावित हुई है। ऐसे में आजकल ऑनलाइन शिक्षा का प्रावधान उनकी मदद कर रहा है। ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को सीखने की असीम सुविधाएं मिल रही है। इसी के चलते अब भारत सरकार की तरफ से भी बच्चों में शिक्षा के प्रसार के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया है।

भारत सरकार ने सभी विषयों के छात्रों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय https://ndl.iitkgp.ac.in/ बनाया है। इस पुस्तकालय में लगभग 4 करोड़ 60 लाख पुस्तकें हैं। इन किताबों के माध्यम से बच्चे सभी तरह के विषयों पर अच्छे से जानकारी हासिल कर सकते है। यहां हर विषय पर लग-अलग ऑथर की किताबें उपलब्ध है जो बच्चों की शिक्षा के लिए मददगार साबित होगी।

spot_img