Friday, April 25, 2025
HomeLatestबड़ी खबर: सरकार ने एक बार फिर बदला कोरोना...

बड़ी खबर: सरकार ने एक बार फिर बदला कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बीच का गैप

दिल्ली (Exclusive): भारत में कोरोनावायरस को हराने के लिए चल रही वैक्सीनेशन प्रक्रिया में रोजाना तरह तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच अब एक बार फिर से समय का बदलाव कर दिया गया है। हाल ही में सरकार ने यह बयान जारी किया था कि करोना की पहली डोज लगवा चुके लोग दूसरी डोज को 12 से 16 सप्ताह के बाद लगाएंगे लेकिन अब सरकार ने इस में बड़ा बदलाव किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अब कोविडशिल्ड और को वैक्सीन दोनों की पहली डोज लगवा चुके लोग 28 दिनों के अंतराल के बाद ही दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

एक बार फिर से हुए फेरबदल का मुख्य कारण विदेश यात्रा और विदेश में पढ़ने जाने वाले स्टूडेंट्स हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो लोग विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं या अभी विदेश जा रहे हैं या किसी अपने काम की वजह से विदेश जा रहे हैं उनके लिए करो ना वैक्सीन की दोनों डोज वहां पर अनिवार्य है।

ऐसे में भारत में वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवा चुके लोगों को विदेश जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता था। इसी समस्या को हल करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से अब करो ना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी की मियाद को कम कर दिया गया है।

spot_img