Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestकल बंद रहेंगे Punjab के इस जिले में सरकारी...

कल बंद रहेंगे Punjab के इस जिले में सरकारी दफ्तर और School, जानिए क्यों

फरीदकोट (Exclusive): पंजाब के जिला फरीदकोट से एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, फरीदकोट में कल सभी स्कूल व सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

डिप्टी कमिश्नर जिला फरीदकोट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले शनिवार 23 सितंबर यानि कल सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, रविवार को अवकाश के चलते जिले में 2 दिन की छुट्टी हो गई है।

बता दें कि इस अवकाश की घोषणा बाबा शेख फरीद के आगमन के अवसर पर की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो। 12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद जी को समर्पित यह पर्व पांच दिन चलता है, जिसकी शुरूआत मंगलवार यानि 19 सितंबर से हो गई थी। इस दौरान फरीदकोट में मेला भी लगाया जाता है।

गौरतलब है कि बाबा शेख फरीद के आगमन पर्व के आखिरी दिन जिले में हर साल विशाल नगर कीर्तन होता है। इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकते हैं। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में 23 सितंबर को पूर्ण अवकाश घोषित कर दिया गया है।

spot_img