चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में एक बार फिर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। 16 नवंबर को पंजाब के सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।
पंजाब सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, 16 नवंबर को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है।
शहादत दिवस के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कार्पोरेशन व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
बता दें कि इसके चलते प्रदेश के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और सरकारी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। इस छुट्टी का ऐलान लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।