Saturday, July 26, 2025
HomeLatestनीले कार्ड धारकों के लिए सरकार ने दिए यह...

नीले कार्ड धारकों के लिए सरकार ने दिए यह आदेश

नवांशहर(TES): पहली अक्तूबर से घर-घर आटा देने से पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पूर्व कांग्रेस सरकार की आटा दाल स्कीम के लाभार्थियों के बनाए कार्डों की वेरिफिकेशन कराने के आदेश दिए हैं। इसे लेकर सरकार ने मंगलवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

इन कार्डों की जांच के लिए डी.सी. व एस.डी.एम. की निगरानी में कमेटियों का गठन किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में पटवारी व डी.सी. द्वारा जी.ओ.जी. के मेंबर को भी एक अधिकारी के रूप में तैनात किए सकता है। इनके द्वारा जांच की जाएगी।

शहरी इलाके के लिए कार्यसाधक अफसर, नगर कौंसिल या उनके अफसर व जी.ओ.जी. के मेंबर की वेरिफिकेशन के लिए जिम्मेदारी होगी। वेरिफिकेशन का काम पूरा होने तक नए कार्ड बनाने या पुराने बने कार्डों में नए मेंबरों के एड करने पर भी रोक लगा दी है।

30 सितंबर तक होगा वेरिफिकेशन का काम

डी.एफ.एस.सी. मैडम रेणू ने बताया कि सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके तहत डी.सी. व एस.डी.एम. की निगरानी में कमेटियां कार्डों की वेरिफिकेशन करेंगी। उनके द्वारा डाटा मुहैया कराया जाएगा और वेरिफिकेश्न का सारा रिकॉर्ड सरकारी पोर्टल में उनके अधिकारी ही अपलोड करेंगे। यह सारा काम 30 सितंबर तक पूरा होना है।

spot_img