

जालंधर (TES): चीन समेत अन्य देशों में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। ऐसे में भारत सरकार भी इसको लेकर अलर्ट हो गई है। सरकार ने देशवासियों को बूस्टर डोज लगवाने की अपील भी की है। इसके अलावा सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन iNCOVACC को भी मंजूरी दे दी हैं। ऐसे में अब बाजर में जल्द ही ये वैक्सीन मिलने लगेगी।
इतनी कीमत की होगी नेजल वैक्सीन
सूत्रों के अनुसार, नेजल वैक्सीन की कीमत 1000 रुपए हो सकती है। बता दें, 800 रुपए वैक्सीन की कीमत होगी और 5 प्रतिशत जीएसटी और हॉस्पिटल चार्ज मिलाकर इसकी कीमत 1000 रुपए बनेगी। वहीं सरकारी अस्पालों में यह वैक्सीन 325 में मिलेगी।
इस महीने होगी शुरु
बात नेजर वैक्सीन की बिक्री की करें तो यह जनवरी 2023 के चौथे हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इसे 18 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों बूस्टर डोज के तौर पर यूज कर सकते हैं।
कोरोना के खिलाफ असरदार
नेजर वैक्सीन पर दावा किया जा रहा है कि यह कोरोना के खिलाफ लड़ने में असरदार होगी। इस वैक्सीन को लगाने में सूई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा हेल्थवर्कर्स को इसे लगाने के लिए ज्यादा ट्रेनिंग देने की जरूरत भी नहीं होगी। इसके यूज करने के लिए इसकी 2-2 बूंदें नाक के दोनों छिदों में डालने की जरूरत होगी।
दावा किया जा रहा शरीर में जाते ही यह कोरोना वायरस और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक कर देती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को बताया था कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में iNCOVACC को शामिल करने की मंजूरी दी है। शुरुआत में ये वैक्सीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। साथ ही इसे CoWin ऐप में जोड़ा जाएगा।