

नई दिल्ली (Exclusive): गूगल के फ्लैगशिप सीरीज़ के फोन Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro सहित Pixel 8 सीरीज़ लॉन्च की तैयारी में है, जो आईफोन के लिए कड़ी चुनौती बन सकता है। लॉन्च से पहले फोन की कुछ जानकारी सामने आई है।
कितनी होगी कीमत?
बता दें कि गूगल अपनी पिक्सल 8 सीरिज 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगा। अफवाहों की मानें तो यूएसए कीमत के हिसाब से Pixel 8 $699 और Pixel 8 Pro $999 की कीमत पर लॉन्च हो सकता है, जो कि Pixel 7 सीरिज की तुलना में $100 ज्यादा है।
बात अगर Pixel 8 और Pixel 8 Pro की भारतीय कीमत की करें तो 9to5Google की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कीमत के हिसाब से इन फोनों की कीमत 58,000 रुपये और 82,900 रुपये हैं। हालांकि ये कीमत ऑफिशियल नहीं है इसलिए फोन की असली कीमत का खुलासा तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।
कैसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस?
Pixel 8 के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक Pixel 7 की तरह होगा, जिसके कैमरा बार और पंच-होल कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। वेनिला पिक्सल में 2 रियर कैमरे की सुविधा मिलेगी, जबकि प्रो मॉडल में 3 सेंसर होने की अफवाह है। वहीं, Google Pixel 8 के रियर पर 50-मेगापिक्सल का GN2 प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का IMX386 अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है।