Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestWhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी...

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी होगी चैटिंग

जालंधर (TES): इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लोगों का बेहद लोकप्रिय है। वहीं कंपनी यूजर्स को ओर भी बेहतर सुविधा देने के लिए आए दिन ऐप को अपडेट व इसमें नए फीचर्स देता रहता है। बताया जा रहा है कि कंपनी बिना इंटरनेट के वट्सऐप को एक साथ 4 डिवाइस से कनेक्ट करने की सुविधा देने वाली है।

वहीं इसके लिए किसी के पास स्मार्टफोन में इंटरनेट होने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। जहां पहले WhatsApp को डेस्कटॉप पर कनेक्ट करने के लिए स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाना जरूरी था। मगर अब ऐसा कुछ नहीं है। चलिए अब हम आपको इस नए फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं…

कंपनी ने अभी ये अपना नया फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध करवाया है। मगर थोड़े समय में ही सभी यूजर्स इसका उपयोग कर पाएंगे। ऐसे में यूजर्स अपने प्राइमरी स्मार्टफोन के बिना भी किसी अन्य डिवाइस में WhatsApp को आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे।

WhatsApp का नया फीचर बीटा वर्जन इसकी सेटिंग्स मेनू में लिंक्ड डिवाइसेज विकल्प में बीटा के रूप में है। इस विकल्प को इनेबल करने पर सभी डिवाइस एक बार में ही अनलिंक हो जाएंगे। इसके अलावा फ्रेश लिंकिंग करने पर आप इसे पहले की तरह उपयोग कर सकते हैं।

वहीं लॉगइन करने के लिए स्मार्टफोन की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। जानकारी के लिए बता दें, कि मैनुअली लॉगआउट न करने पर लिंक किया गया डिवाइस करीब 14 दिनों तक मैसेज भेज और रिसीव कर सकता है।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले अपने प्राइमरी फोन में WhatsApp ओपन करेें।
इसके बाद वहां राइट साइड में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

यहां आपको Linked devices’ का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके ‘Multi-device beta’ को चुनें।

इसके बाद ‘Join Beta’ पर टैप करके कंटीन्यू बटन को क्लिक करें।

प्रोसेस पूरा होने के बाद अपने डिवाइस क्यूआर कोड से WhatsApp Web पर स्कैन करें।

 

spot_img