Friday, July 25, 2025
HomeLatestमाता चिंतपूर्णी के दरबार जाने वाले भक्तों के लिए...

माता चिंतपूर्णी के दरबार जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, मिलेगी ये सुविधा

पंजाब (TE): मां चिंतपूर्णी के दरबार में भक्तों की भीड़ रहती है। वहीं बीते दिन माता के दर्शन करने करीब 15,000 भक्त पहुंचे थे। जहां पहले भक्तों लाइनों में खड़े होकर काफी समय लग जाता था। वहीं अब वहां की व्यवस्थाओं में काफी सुधार हो गया है।

इसके लिए बीते दिन मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल तथा मंदिर में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्नल रैंक के अधिकारी मनीष धीमान ने व्यवस्थाओं को खुद जाकर देखा। बता दें, गत दिवस भक्तों को लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने बिना समय बर्बाद किए माता रानी के दर्शन किए।

श्रद्धालु का पास बनाने की मिली अनुमति

बता दें, चिंतपूर्णी मां के दरबार में दर्शन करने के लिए 60 साल से अधिक वाले भक्तों को पास बनाने की सुविधा प्रदान की गई। ऐसे में उन्होंने लिफ्ट के जरिए मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए। दूसरी ओर अगर किसी को लिफ्ट के जरिए दरबार जाना है कि उसे प्रोटोकॉल के मुताबिक पहले मंदिर के अधिकारी या एस.डी.एम. अम्ब कार्ड भेजने के बाद ही पास बनाने की मंजूरी मिलेगी।

वहीं दर्शन करने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी सुधार किया गया है। पुराने बस अड्डे तक लाइनों के पहुंचने पर गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई की। इससे भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

पंजाब के श्रद्धालु ने जिला प्रशासन से किया आग्रह

वहीं पंजाब के एक भक्त अविनाश कपूर ने जिला प्रशासन से विनती की है कि बाबा माईदास सदन की तरह शंभू बैरियर से भी पास बनवाने की अनुमति दी जाए। ऐसा करने से तलवाड़ा, मुकेरियां व अमृतसर से आने वाले श्रद्धालुओं को शंभू बैरियर पर ही पास की सुविधा मिल जाएगाा।

 

spot_img