Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestमां चिंतपूर्णी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी

मां चिंतपूर्णी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी

पंजाब (TES): मां चिंतपूर्णी के भक्त को माता के दर्शन करने में हमेशा उत्सुक ही रहते हैं। मगर कई बार श्रद्धालु अधिक होने पर माता के दर्शन करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए डी.सी. राघव शर्मा ने बीते दिन माईदास सदन में मीटिंग की है।

बैठक में हुई ये बात

बैठक दौरान डीसी राघव ने मंदिर के लिए लिफ्ट, सिक्योरिटी व ट्रैफिक प्लान बनाया। इसके पीछे का उद्देश्य भक्तों को बिना परेशानी व सुरक्षित रूप से माता के दर्शन करवाना है।

डीसी राघव शर्मा के कही ये बात

इस दौरान डीसी राघव ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति और 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का मां के दर्शन करने के लिए खास प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों को नि:शुल्क गोल्फ कार्ट की सुविधा मिलेगी। हालांकि इसके लिए इन लोगों को माईदास भवन से पास लेना पड़ेगा। पास लेने के बाद ये लोग लिफ्ट का इस्तेमाल कर आसानी से माता के दर्शन करने पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में आने वाले भक्तों की सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर नियुक्त किए हैं। ऐसे में अब भक्त बिना किसी परेशानी के माता रानी के दर्शन कर पाएंगे।

spot_img