

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। भक्त बेसब्री से मंदिर बनने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बीच, भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुन सब खुश हो जाएंगे।
बताया जा रहा है कि राम मंदिर के भूतल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि 15 से 24 जनवरी तक अनुष्ठान होगा।
इसके लिए पीएमओ को पत्र लिखा गया, जिसपर प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। अब तय हो गया है कि 22 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आएंगे। इसी दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी। तो अब वो दिन दूर नहीं जब आप भगवान राम के दर्शन करेंगे।
वर्तमान स्वरूप मेें नजर आएंगे रामलला
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और भी लोगों को आमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि, गर्भगृह में दो मूर्तियां होंगी। एक मूर्ति में श्रीराम के पांच साल के बालक के तौर पर दर्शन होंगे। दूसरी मूर्ति में रामलला वर्तमान स्वरूप में नजर आएंगे।