Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestखुशखबरीः मां चिंतपूर्णी के भक्तों को जल्द मिलेंगी ये...

खुशखबरीः मां चिंतपूर्णी के भक्तों को जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं, प्लान तैयार

हिमाचल प्रदेश (Exclusive): पहाड़ियों में स्थित प्रसिद्ध शक्तिरपीठ माता श्री चिंतपूर्णी भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। माता चिंतपूर्णी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

दरअसल, मंदिर परस्पर ने भवन को डिवेलप करने का प्लान तैयार किया है। मंदिर में 100 करोड़ की लागत लगाकर भवन को और भी भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही है। इसके लिए भवन का नक्शे बनाने हेतु वीरवार को टैंंडर भी लगा दिया गया है। अब श्रद्धालुओं को एक हा छत के नीचे हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

केंद्र सरकार ने मंदिर कार्य के लिए पहले प्रसादम योजना का तहद 50 करोड़ की राशि दी थी लेकिन मंदिर न्यास के जमीन अधिग्रहण में हुई देरी व सरकार बदलते ही केंद्र सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया। हालांकि अब मंदिर द्वारा जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद एक बार फिर इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया गया है। इसे ‘मंदिर डिवैल्पमैंट ऑफ माता श्री चिंतपूर्णी’ का नाम दिया गया है।

नए भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं

बता दें कि भव्य मंदिर तैयार होने के बाद आप 100 किलोमीटर की दूरी से ही इसका गुंबद देख पाएंगे। 100 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भव्य भवन में सीढिय़ों के साथ एस्केलेटर की सुविधा दी जाएगी , ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो।

एक साथ 15000 श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

इसके अलावा, मंदिर के भव्य भवन में 15000 श्रद्धालु एक साथ साथ दर्शन कर पाएंगे, जिससे आपको घंटों लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी की जाएगी। नए भवन में क्लॉक रूम और दर्शन काऊंटर भी होगा, जहां श्रद्धालु अपना सामान जमा करवाकर दर्शन स्लिप लेकर आगे जा सकेंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए भवन में शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी।

spot_img