

नई दिल्ली (Exclusive): अगर आप भी विदेश घूमने के चाहवान है लेकिन वीजा नहीं मिल पाता तो परेशान ना हो क्योंकि ईरान सरकार ने भारतीयों के लिए अपने देश के दरवाजे खोल दिए हैं।
दरअसल, ईरान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत सहित 33 नए देशों के लिए वीजा आवश्यकताओं को रद्द कर सकता है। ईरान के पर्यटन मंत्री एज़ातुल्ला ज़र्गहामी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “इस निर्णय का उद्देश्य पर्यटन आगमन को बढ़ावा देना और दुनिया भर के देशों से अधिक टूरिस्ट को आकर्षित करना है”
बता दें कि ईरान ने यह घोषणा केन्या, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम द्वारा लागू की गई समान वीज़ा छूट के बाद की है। ईरानी पर्यटन मंत्रालय ने कहा, “इस खुली द्वार नीति से ईरान दुनिया के विभिन्न देशों के साथ जुड़ पाएगा। ” बता दें कि ईरान के इस फैसले के साथ अब 45 देश के नागरिक बिना वीजा ईरान घूम सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले केन्या ने घोषणा की थी कि 1 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट के लिए वीज़ा आवश्यकताओं को हटा देगा। वहीं, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम ने भी इस साल घोषणा की थी कि वह पर्यटन को बढ़ाने के लिए भारतीयों सहित अन्य देशों को वीज़ा-मुक्त प्रवेश पर विचार कर रहा है।