Saturday, April 19, 2025
HomeLatestपंजाब से वृंदावन जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात,...

पंजाब से वृंदावन जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात, जल्द मिलेगी यह सुविधा

लुधियाना: पंजाब से वृंदावन जाने वाले भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लाल जीत भुल्लर ने विधायक मदल लाल बग्गा के पत्र पर मोहर लगा दी है। इसके मुताबिक, अब वृंदावन जाने के लिए लुधियाना से ही सीधी बस मिल जाएगी। इसका मतलब अब लुधियाना से वृंदावन के लिए सीधी बस सर्विस शुरु हो जाएगी।

बता दें कि विधायक बग्गा ने ट्रांसपोर्ट मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा था कि लुधियाना के घंटाघर या माता रानी चौंक से वृंदावन के लिए ए.सी. बस सर्विस शुरू की जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए इस शहर से भारी गिनती भक्त वृंदावन जाते हैं। मगर, कोई सीधी बस सर्विस न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में अगर सरकार वृंदावन जाने के लिए सीधी बस सर्विस शुरू कर देगी तो श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रयास होगा।
पत्र को मंजूर मिलने के बाद बग्गा ने कहा कि वह जन्माष्टमी से पहले यह सर्विस शुरू करने की कोशिश करेंगे।

spot_img