Friday, April 25, 2025
HomeLatestकेंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News, दिवाली से पहले...

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News, दिवाली से पहले मिलेगा ये बड़ा तोहफा…पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली (Exclusive): दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। इससे उन्हें त्योहार पर तोहफा मिल जाएगा। 

बता दें कि, डीए बढ़ोतरी की घोषणा की शुरुआती उम्मीदें दशहरे से पहले लगाई गई थीं, लेकिन हालिया रिपोर्टों से पता चलता है कि सरकार दिवाली से पहले ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो DA में चार फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है।

अगर सरकार डीए चार फीसदी बढ़ाने का फैसला करती है तो यह मौजूदा 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। हालांकि, ऐसी संभावना है कि सरकार डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, जिससे यह 45 फीसदी हो जाएगा।

47 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 

यह बढ़ोतरी एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। इससे नवंबर महीने के वेतन में बढ़ोतरी होगी, साथ ही जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि का बकाया भी मिलेगा। इस घोषणा से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने की संभावना है।

spot_img