Thursday, July 24, 2025
HomeLatestGood News... पंजाबवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मान...

Good News… पंजाबवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मान ने किया यह ऐलान

पंजाब (Exclusive): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य और उसके मालवा क्षेत्र के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।

दरअसल, सीएम मान ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि आज से बठिंडा से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। इससे लोगों को बहुत बड़ा फायदा मिलेगी और कुछ हद तक उनकी दिक्कतें कम हो जाएगी।

सीएम मान ने एक्स पर लिखा, ” पंजाब और मालवा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी… आज से बठिंडा से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है…जिससे लोगों को बहुत फायदा होगा और मालवा का इलाका सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा..इससे मालवा के लोगों की तरक्की और खुशहाली के और भी रास्ते खुलेंगे …कंपनी ने इस फ्लाइट की शुरुआत की है।”

बता दें कि इससे मालवे का क्षेत्र सीधा दिल्ली से जुड़ जाएगा, जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी। कंपनी ने इस फ्लाइट का शुरुआती कियारा महज 1999 रुपए रखा है। सीएम मान ने कहा, ” हमारी सरकार रंगले पंजाब की ओर बढ़ रही है और हमारी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम लगातार कामयाब हो रहे है…।”

spot_img