

नई दिल्ली (Exclusive): चंद ही दिनों में फेस्टिव सीजन का आगाज होने वाला है। इस दौरान सबसे ज्यादा जिस चीज की मांग होती है वो है सोना। खासकर दिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदने की परंपरा बरसो से चल आ रही है।
ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में तेज गिरावट देखने को मिली है।
सोने के दाम में आई भारी गिरावट
बता दें कि, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 0.17 फीसदी गिरकर 1827.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है। हालांकि इसी साल सोना 2,085.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। वहीं, चांदी का रेट 0.48 फीसदी गिरकर 21.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है। बुधवार की देश शाम कीमत 52000 प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई।
चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव
वहीं चांदी की कीमत 70,000 रुपये किलो के आसपास बनी हुई है। इससे पहले पांच मई को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत करीब 61,739 रुपये थी, जो अब 56 हजार के नजदीक पहुंच गई है। ये भाव पिछले चार महीने में गिरे हैं। भले ही पितृपक्ष चल रहा है, लेकिन दोबारा आपको इतना सस्ता सोना खरीदने का मौका पता नहीं कब मिले।
इसलिए यह मौका छूटने का इंतजार न करें। सोना खरीदने से पहले देश के सर्राफा बाजारों में आप इसके ताजा रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बीते 24 घंटों में गोल्ड की कीमत स्थिर बनी हुई है। ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होती है।