

गोवा (TES): गोवा एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के जरिए मास्को से गोवा आ रहे एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलती है। सूचना मिलते ही विमान के भारत के हवाई क्षेत्र में दाखिल करने की जगह पर विमान को उज्बेकिस्तान में डायवर्ट किया गया। वहां फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि मास्को से गोवा आने वाली अजुर एयर के विमान में करीब 247 सवारियां यात्रा कर रही थी। मगर बम की खबर मिलते ही उस विमान को डायवर्ट करके उज्बेकिस्तान के एयरपोर्ट कर लैंड किया गया। बता दें, ऐसे एक बार पहले ही गोवा एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी फ्लाइट को किसी अन्य देश में डायवर्ट करना पड़ा था।
सुबह 04.15 पर डाबोलिम हवाईअड्डे पर फ्लाइट आनी थी
बता दें, अजुर एयर के विमान को सुबह 04.15 बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर लैंड करना था। मगर बम की सूचना मिलते ही विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल होने से पहले ही उसे उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ते हुए वहां फ्लाइट लैंड करवा दी गई।
12.30 बजे मिला धमकी भरा ईमेल
एक अधिकारी का कहना है कि डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को रात 12.30 बजे के करीब एक ईमेल मिला, जिसमें मास्को से गोवा आने वाले प्लेन में बम होने की बात लिखी थी। ऐसे में उन्होंने एक्शन लेते हुए विमान को गोवा आने की जगह पर उज्बेकिस्तान
में डायवर्ट कर दिया।
इससे पहले भी एक ऐसी धमकी मिलने पर मास्को से गोवा आने वाले विमान की गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट में लैंडिंग करवाई थी।