Saturday, July 26, 2025
HomeLatestयुवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो हुआ वायरल

युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो हुआ वायरल

बठिंडा (TES): पंजाब के बठिंडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा बठिंडा-चंडीगढ़ रोड पर एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवती रात के समय अपनी दोस्तों के साथ फॉर्च्यूनर में जा रही थी। इतने में एक बस चालक सड़क पर अपनी बस लगाकर अलग खड़ा हो गया।

ऐसे में वाहन को एक तरफ करने को लेकर बस चालक और कार चालक व्यक्ति की पबीच बहस छिड़ गई। इसके कारण सड़क पर भारी जाम लग गया। जाम होने पर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने ट्रैफिक क्लीयर करने के लिए दोनों को अपने वाहन हटाने को कहा। मगर इसपर युवती को गुस्सा आ गया। वह कार से उतर इंस्पेक्टर को गालियां देते हुए बहस करने लगी।

इस बात से हावी हुई युवती

असल में, पुलिस कर्मचारियों में कोई महिला कर्मचारी ना होने पर युवती हावी हो गई थी। दूसरी ओर अपने ऊपर लगने वाले आरोपों से बचने के लिए पुलिस ने उस युवती के हाईवोल्टेज ड्रामे की वीडियो रिकॉर्ड कर ली। उसके बाद युवती की कार को घेरकर पुलिस ने महिला फोर्स को बुला लिया।

बठिंडा कैंट थाना के SHO ने कहीं ये बात

इस पूरे मामले पर बठिंडा कैंट पुलिस थाने के SHO पारस चाहल का कहना है कि कार चालक और बस चालक आपस में बहस कर रहे हैं। इस बहस के कारण सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को अपने-अपने वाहन हटाने को कहा। मगर युवती पुलिस कर्मचारी को ही गालियां देते हुए बहस करने लगी। वहीं पुलिस ने किसी भी तरह जाम खुलवाकर आने-जाने वाले यात्रियों को राहत दी। इसके साथ ही वे मामले की आगे जांच में जुटी है।

spot_img