Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestसर्दी के बाद भीषण गर्मी झेलने को हो जाए...

सर्दी के बाद भीषण गर्मी झेलने को हो जाए तैयार, UN ने दी अल नीनो की चेतावनी

नई दिल्ली (EXClUSIVE): साल 2024 की शुरूआत में जहां कड़ाके की ठंड पड़ी वहीं अब लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, वसंत के बाद लोगों को अल नीनो का प्रभाव झेलना पड़ सकता है, जिसके कारण तेज गर्मी पड़ेगी।

विभाग के अनुसार, जहां जनवरी में बारिश ना होने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ी वहीं भारत में इस साल वसंत ऋतु भी कम समय तक रहने के आसार हैं। अल नीनो दक्षिण पूर्व एशिया और भारत में शुष्क मौसम लाएगा।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हालांकि इसकी तीव्रता या फसलों पर प्रभाव का अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन ला नीना की हल्की घटना की ओर बदलाव की आशंका है

वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने भी मुंबई को भी भीषण गर्मी के लिए सचेत किया गया है। यहां तेज़ी से चल रहे निर्माण कार्य और बढ़ते कंक्रीट के कारण गर्मी अधिक बढ़ जाएगी। पर्यावरणविद जोरू भथेना ने कहा कि मुंबई में स्लम को हटाकर बड़ी-बड़ी इमारत खड़ी हो रही है, जिससे गर्मी बढ़ेगी। चूंकि प्रदूषण का 70% कारण सीमेंट होता है।

रेस्पिरर लिविंग साइंसेज के संस्थापक, क्लाइमेट टेक रोनक सुतारिया मूडी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, पेरिस, न्यूयॉर्क और रियो डी जनेरियो में मेट्रो निर्माण, कोस्टल रोड और बिल्डिंग रिडेवलपेंट के कारण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि कंक्रीट, डामर, पत्थर जैसी चीजें गर्मी को सोखती हैं। कंक्रीटीकरण के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में 8-10° फ़ारेनहाइट तक अधिक गर्मी बढ़ जाती हैं।

spot_img