

तेल अवीव (Exclusive): हमास और इजरायल का युद्ध तेज होता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इजरायल के इस दावे के बीच गाजा में अस्पतालों की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की है।
दरअसल, इजरायली सेना का दावा है कि हमास आतंकी गाजा में एक अस्पताल में पनाह ले रहे हैं। उन्होंने हमास आतंकियों के तहखाने और हथियार के हेडक्वार्टर का पता लगाया है।
आईडीएफ ने सोमवार को रान्तिसी अस्पताल पर हमला किया था और इसी दौरान उन्हें अस्पताल की अंडग्राउंड जगह से बच्चों की नैपी और बोतलें मिली। माना जा रहा है कि हमास आतंकियों ने यहां बंधकों को रखा होगा।
इसके अलावा इजरायल ने तहखाने से कई हथियार, विस्फोटक बेल्ट, ग्रेनेड, हथियार और आरपीजी मिसाइलें बरामद की। आईडीएफ द्वारा जारी एक वीडियो में कहा गया, ‘यह वह सामान है जिसे किसी बड़ी लड़ाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये विस्फोटक हैं, ये आतंकवादियों के लिए विस्फोटकों से भरी जैकेट हैं।’
आईडीएफ का कहना है कि हमास आतंकवादियों ने इसे सात अक्टूबर के नरसंहार में इस्तेमाल किया था। साथ ही उन्होंने गाजा के अंदर हमास के खुफिया योजनाओं का भी पता लगाया।
हालांकि इजरायली सैनिकों द्वारा गोलीबारी के दौरान आतंकियों ने खुद को नागरिकों के बीच छिपा लिया था। इजरायली सेना ने 21 आतंकवादियों को मारने का दावा किया है।