Friday, April 25, 2025
HomeLatestमूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने...

मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने खोले कई राज

पंजाब: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई उर्फ ​​थापन को दिल्ली पुलिस अजरबैजान से भारत ले आई है। वहीं, दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान सचिन बिश्नोई ने बड़े खुलासे किए हैं। गैंगस्टर सचिन ने बताया कि दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या की साजिश दुबई में रची गई थी।

सचिन ने खुलासा कि उसने यही से लारेंस और गोलडी बराड़ के साथ संपर्क किया था और लॉरेंस के कहने पर ही उसने मूसवाला की हत्या के लिए शूटर्स को हथियार मुहैया करवाए। इशके बाद वो अप्रेल में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया था।

उधर, दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर सचिन को दिल्ली अदालत में पेश किया, जहां से उसे 10 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया है। पंजाब पुलिस भी बिश्नोई का रिमांड हासिल करने की कोशिश कर रही है।

spot_img