

पंजाब (TE): दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने कबूलनामा किया है। उसने इस दौरान कई बड़े खुलासे किए है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने किए ये खुलासे
इस दौरान गैंगस्टर ने बताया कि गायक की हत्या के लिए उसे हवाला के जरिए पैसे मिले थे। लॉरेंस ने विदेश में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को करीब 50 लाख रुपए भेजे थे। उसी ने सितंबर व अक्तूबर 2021 में शूटर शाहरूख, डैनी और अमन को मूसा गांव में हत्या की साजिश रचकर भेजा था। गांव में रहने के लिए सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने इन गैंगस्टरों की मदद की थी।
यहां से मंगवाए गए हथियार
सिद्धू की हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार यूपी से लिए गए थे। 2018-2022 में यूपी से करीब 2 करोड़ में 25 हथियार गैंगस्टर रोहित चौधरी की मदद से खरीदे गए थे। उन्होंने 9MM की पिस्टल और AK-47 आदि हथियार खरीदे थे।
सिद्धू का करीबी भी निशाने पर
आगे खुलासा करते लॉरेंस ने बताया कि गायक का करीबी शगनप्रीत भी उनके निशाने पर है। उनके बताया कि 2021 में शूटरों को मूसा गांव में भेजा गया था। मगर उस दौरान वे अपने काम में सफल न हो पाए। ऐसे में रेकी करके लौट आए थे। उस दौरान उन शूटरों ने अन्य शूटरों की कमी बताई थी। ऐसे में मई 2022 में सिद्धू की हत्या की प्लानिंग पूरी हो पाई।