Friday, April 25, 2025
HomeBreaking NewsBig Breaking: पकड़ा गया फरार Gangster दीपक टीनू,...

Big Breaking: पकड़ा गया फरार Gangster दीपक टीनू, Girlfriend ले गई थी भगाकर

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार गैंगस्टर दीपक टीनू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि टीनू राजस्थान में छिप कर बैठा था और उसे अजमेर से काबू किया गया है।

पंजाब पुलिस टीनू को जल्द ही मानसा लाएगी  । आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। दीपक टीनू सी.आई.ए. की हिरासत से फरार हुआ था जिसके चलते सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल को बरखास्त कर दिया गया था। टीनू को भगाने के मामले में उसकी गर्लफ्रेंड ने भी उसकी काफी मदद की थी।

आपको बता दें कि गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। पिछले करीब 11 साल से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। उसने भिवानी में बंटी मास्टर की हत्या की, वहीं पंजाब में गैंगसर लवी डियोडा की गोली मारकर हत्या की।

spot_img