पटियाला Exclusive: पंजाब पुलिस (Punjab Police) काफी समय से लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। दरअसल, पटियाला में पुलिस एनकाउंटर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के दौरान गैंगस्टर मलकीत सिंह चिट्टा को गोली लगी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह एनकाउंटर पटियाला के सीआईए स्टाफ ने किया। मलकीत सिंह कत्ल और इरादा कत्ल के मामलों में वांटेड था।
इससे पहले आज ही मोहाली में बदमाशों और सीआईए के बीच गोलियां चली। इस दौरान सीआईए के हाथ सफलता लगी और उसने दो बदमाशों को गोली लगने के बाद पकड़ लिया। दोनों कार लूट व फिरौती के केस में वांटेड है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि, इससे पहले पुलिस ने मध्य प्रदेश से चल रहे एक अंतरराज्यीय गैर कानूनी हथियारों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने दस लोगों को 22 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।