जगराओ (TES): जगराओं अधीन पड़ते गांव बारदके में बीते दिन एक भयानक घटना हुई है। बताया जा रहा है कि परमजीत सिंह नामक व्यक्ति के घर में गैंगस्टर ने जबरदस्ती घुसकर उनको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर अर्श डल्ला ने इस हत्या को करने की जिम्मेवारी ली है। गैंगस्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साफ लिखा है कि गांव बादरके में हुई हत्या का जिम्मेदार वह खुद है।
बता दें, इस बात को उसने जसप्रीय सिंह के अकाउंट से पोस्ट किया है। पोस्ट को अर्श डल्ला ने गैंगस्टर जयपाल जस्सी और दविंदर बंबीहा गैंग के साथ टैग किया है। बात पोस्ट की करें तो इसपर अर्श ने लिखा है कि, अर्श डल्ला, जो हत्या गांव बादरके के पास जगराओ में हुई है, वो मैंने ही करवाई है।
इस व्यक्ति ने मेरे छोटे भाई दिलप्रीत धालीवाल को बहुत तंग किया हुआ था, जिस कारण दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली। आज मैंने उसे मरवा कर अपने छोटे भाई की मौत का बदला ले लिया है। अभी तो इसकी शुरूआत है, जिस किसी को कोई भ्रम है, बता दें, हम उसका वहम दूर कर देंगे।
वैसे तो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस पोस्ट पर हम कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं। मगर बता दें, जगराओ के गांव बादरके में एक व्यक्ति के घर में जबरदस्ती घुसकर गोलियां मारकर उसकी हत्या करने की घटना वहां सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।