Thursday, May 8, 2025
HomeLatestपंजाब में फिर पुलिस और गैंगस्टर्ज़ में मुठभेड़,...

पंजाब में फिर पुलिस और गैंगस्टर्ज़ में मुठभेड़, गैंगस्टर घायल

फिरोजपुर (TES): फिरोजपुर के तलवंडी एरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर गैंगस्टर अर्श डला के साथी गैंगस्टर गुरपियार सिंह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसी बीच गैंगस्टर गुरपियार घायल हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तलवंडी भाई पुलिस नाके पर गैंगस्टर अर्श डला के साथी गैंगस्टर गुरपियार सिंह को पुलिस रोकने की कोशश कर रही थी।

इसी दौरान गैंगस्टर गुरपियार सिंह ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलानी शुरु कर दी। इसी बीच गैंगस्टर गुरपियार सिंह को पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया है।

बता दें, गुरपियार सिंह को इलाज के लिए जीरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

Join Us For More Updates

Click Here For Whatsapp Group

Click to Like US on FB

 

 

spot_img