Friday, February 7, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब में फिर गैंगवार, नहीं बचा गैंगस्टर, हमलावरों ने...

पंजाब में फिर गैंगवार, नहीं बचा गैंगस्टर, हमलावरों ने सिर में मारी थी पांच गोलियां

अमृतसर(Exclusive) पंजाब (Punjab)में एक बार फिर गैंगवार (then gang war)से थर्रारा उठा । जेल से जमानत पर छूटे कुख्यात गैंगस्टर (infamous gangster)रणदीप सिंह उर्फ राणा कंधोवालिया (Randeep Singh aka Rana Kandhowalia)सहित तीन लोगों पर मंगलवार की रात ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। घटना को कार में सवार 4 युवकों ने अंजाम दिया है। इस हमले में घायल राणा की अस्पताल में माैत हो गई।

दो आरोपित मजीठा रोड स्थित केडी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर राणा और उसके साथी तेजवीर सिंह के पीछे पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी। वारदात अंजाम देने के बाद चारों आरोपित अपनी सफेद रंग की क्रेटा में सवार होकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया ने अपने गुर्गों की मदद से राणा पर हमला करवाया है। वहीं राणा के गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में माैत हो गई। उधर घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर, एडीसीपी संदीप मौके पर पहुंचे।

आशंका है कि तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गों ने यह हमला किया है। जग्गू का पिछले कई सालों से राणा के साथ विवाद चल रहा था।

spot_img