पंजाब (TES): पंजाब के टोला प्लाजा को लेकर एक ओर खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने 5 जनवरी तक सभी टोल प्लाजा को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक बंद करने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह फैसला किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की मांग पत्र की सहमति पर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के 18 टोल प्लाजा 15 जनवरी तक पहले ही किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी ने फ्री करवा दिए हैं। भाकियू एकता उगराहां के प्रदेश सैक्रेटरी शिंगरा सिंह ने बताया कि पंजाब की सरकार भी पिछली सरकारों की तरह ही कार्पोरेट घरानों की ओर हो गई है।
इसका एक अहम उदाहरण जीरा फैक्टरी में देखने को मिल रहा है। ऐसे में संघर्ष कमेटी जिन मांगो को लेकर लड़ रही है उन पर सहमति करते हुए सभी टोल फ्री करवाए गए हैं।
किसानों की सरकार से मांग
बता दें, किसान संगठन ने राज्य सरकार से कृषि ऋण माफ करने, फसलों के लाभकारी मूल्य पाने और फसलों को नुकसान के मुआवजे सहित अन्य विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है।
पहले ये 18 टोल प्लाजा हुए थे बंद
जालंधर: चकबाहमणियां
पठानकोट: दीनानगर
कपूरथला: ढिलवां
मोगा: बाघापुराणा
तरनतारन: उसमा, मनण
फाजिल्का: थे कलंदर और मामोजाए
फिरोजपुर: गिदड़पिंडी और फिरोजशाह
अमृतसर: कत्थूनंगल, मानांवाला और अटारी
होशियारपुर: मुकेरियां, चिलांग, चब्बेवाल, मानसर और गड़दीवाला